rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग की टीमों ने सोमवार संयुक्त रूप से मिठाई, कोल्डिंग, परचुन की दुकानों तथा मावा फैक्ट्री आदि का निरीक्षण किया। दीपावली के पर्व को देखते हुए कुछ स्थानों पर सैम्पल लिये गए है।
चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरमचन्द बुनकर ने बताया कि दीपावली के अवसर पर शुद्ध के लिए युद्ध का अभियान चल रहा है। राजस्थान सरकार के आदेशानुसार मिठाईयों की दुकानों व मावा फैक्ट्री का जाँच कर शुद्धता की जाँच की गई। सोमवार को उपखण्ड अधिकारी व सीएमएचओ के आदेशों पर टीम बनाकर दुकानों का निरीक्षण किया। इन दुकानों से जाँच के लिए सैम्पल लिये गए है। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों पर कॉल्डिंग खराब पाई गई जिसे नष्ट किया गया तथा पाबन्द किया गया। इस मौके पर राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह, डॉ.कैलाश मौर्य, डॉ.इमरान सहित स्टाफ उपस्थित रहे।