एस.डी. पी.जी. महाविद्यालय खाजूवाला में नैक-पीयर टीम का निरीक्षण


खाजूवाला, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् नैक पीयर टीम द्वारा एस.डी. पी.जी. महाविद्यालय खाजूवाला का दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। नैक निरीक्षण हेतु एकमात्र निजी महाविद्यालय द्वारा आवेदन किया गया था। सर्वप्रथम राजस्थान की शान-राजस्थानी पगड्डी, माल्यार्पण तथा अलगोजा-पुंगी वाद्य यंत्रों व तिलक के माध्यम से नैक टीम का स्वागत किया गया। तत्पश्चात नैक पीयर टीम के चेयर पर्सन प्रो. मनोज कुमार सक्सेना कॉर्डिनेटर मेम्बर प्रो. रिजवानुर रहमान, प्रो मधूसूदन सरनेक द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. मन्जू चौहान के द्वारा महाविद्यालय की सम्पूर्ण आधारभूत जानकारियों और उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद नैक पीयर टीम के समक्ष महाविद्यालय नैक काॅर्डीनेटर डॉ. मनीष कुमार यादव द्वारा नैक निरीक्षण हैतु डिजीटल बोर्ड पर रिपोर्ट प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा महाविद्यालय की उपलब्धियो व महाविद्यालय इन्फ्रास्ट्रकचर को प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान रामकुमार वर्मा, सर्वजीत कोर, व सुदेश कुमार जोशी, शालु खुराना, बबीता वर्मा, बाबुदान जी, प्रदीप कुमार, व बलकार सिंह द्वारा अपनी-अपनी उपलब्धियों और महाविद्यालय में आयोजित स्थानीय सेमीनारों की रिपोर्ट प्रस्तुत कि गई तत्पश्चात् सभी विभागों का क्रमावार निरीक्षणः एन.एस.एस. रिकॉर्ड, प्रायोगिक परीक्षाओं, व इन्टीग्रेटेड कोर्सेज सम्बन्धित रिकॉर्ड की जांच उपरान्त नैक टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार कर एग्जिट मिटिंग में प्राचार्या डाॅ. मन्जू चैहान को फाईनल रिपोर्ट सुपुर्द की गई। प्राचार्या द्वारा नैक टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संस्थान एस.डी पी.जी महाविद्यालय खाजूवाला के निदेशक डाॅ. दलीप कुमार डेलू व मन्जू डेलू द्वारा नैक टीम सदस्यों को शाॅल व सम्मान प्रतीक देकर आभार व्यक्त किया गया।