सगाई टूटी तो आरएससी जवान ने लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना, 6-7 राउंड किए फायर

सगाई टूटी तो आरएससी जवान ने लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना, 6-7 राउंड किए फायर

जयपुर जिले के बगरू में आरएसी के जवान ने लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली मारने वाले रिश्तेदार आरएसी के जवान ने फुलेरा में जाकर आत्म समर्पण कर दिया। फुलेरा थानाधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी अजय कटारिया पुत्र कृष्ण चंद कटारिया बलाई उम्र 32 साल निवासी राम नगर फुलेरा हाल कांस्टेबल 12वी बटालियन विकासपुरी दिल्ली ने बगरू में लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई निवासी जयपुर वाटिका की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने अस्पताल के निकट सुबह करीब 6:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है। आरोपी 50 राउंड राइफल नंबर 300 एसएलआर साथ लाया था। जिसमें 27 राउंड बैग में थे, बाकी मेगनीज में भर दिए। पुलिस ने बताया कि 6-7 राउंड चलाए, जिसमें 3, 4 राउंड हवा में चले बाकी मृतक को लगे। आरोपी ओला कार लेकर घटनास्थल पहुंचा था। फायरिंग होते ही कैब ड्राइव भाग गया और आरोपी ने फुलेरा थाने में आकर सरेंडर कर दिया।