इश्योरेंस एजेंट ने किया सुसाइड, नोट में लिखा- बहकाकर 90-95 लाख रुपए ऐंठ लिए

इश्योरेंस एजेंट ने किया सुसाइड, नोट में लिखा- बहकाकर 90-95 लाख रुपए ऐंठ लिए
सीकर में फाइनेंस और इंश्योरेंस एजेंट ने फंदे पर लटककर जान दे दी। मृतक ने अपने सुसाइड नोट की शुरुआत “जय माँ करणी” से की और फिर अपनी मौत का कारण बताया। सदर थाना इलाके के सांवलोदा धायलान निवासी धर्मेंद्र धायल को परिजन कमरे में फंदे पर लटका मिला। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के सुसाइड नोट में लिखा था- “मेरी मौत का जिम्मेदार श्रीराम खीचड़ है। इस आदमी ने मुझे बहकाकर 90-95 लाख रुपए के नीचे दे दिया। सत्यता के लिए IDFC FIRST BANK LIMITED सीकर के दो अकाउंट चेक कर लें, पिछले 3-4 साल का। बाकी किसी की कोई गलती नहीं है।” मृतक के पिता भागीरथ मल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल परिजन और ग्रामीण एसके अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर जमा हैं।