बीमा कंपनियां किसानों के साथ कर रही धोखा, नहीं दे रही बीमा क्लेम, संभागीय आयुक्त से कार्रवाई की मांग

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ शाखा खाजूवाला ने संभागीय आयुक्त बीकानेर को ज्ञापन देकर खाजूवाला उपखंड के खरीफ 2018 व 2019 का बीमा क्लेम देने की मांग की है।
जिला मंत्री शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि खाजूवाला उपखंड में खरीफ 2018 व 2019 का प्रीमियम बैंकों द्वारा किसानों के खातों से समय-समय पर काट लिया गया। जब बीमा क्लेम देने की बारी आई तो बीमा कंपनी पीछे हट गई। अब बैंक, कृषि विभाग व बीमा कम्पनियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। खरीफ 2018 का पोर्टल दो बार खोला गया। लेकिन बीमा क्लेम पोर्टल पर चढ़ाया ही नहीं गया। बीमा क्लेम लगभग 6 करोड का रोक रखा है। कृषि विभाग से संपर्क करने पर एक ही जवाब मिलता है कि प्रोसेसिंग में चल रहा है। लगभग 6-7 माह पहले जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कृषि विभाग, बीमा कंपनी व किसानों के बीच बीमा क्लेम को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही बीमा क्लेम दे दिया जाएगा। लेकिन आज तक बीमा क्लेम नहीं मिला है। ज्ञापन में बीमा कंपनियों पर कार्रवाई करके ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है तथा बीमा क्लेम दिलाने की मांग की गई है।