मेघवाल धर्मशाला में सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर प्रबुद्धजनों व कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

खाजूवाला, खाजूवाला मेघवाल धर्मशाला में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग प्रबुद्ध जनों द्वारा सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
दुलीचंद पंवार ने बताया कि मेघवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सत्यवीर सिंह, जयराम मेघवाल, शक्ति प्रसन्न बिठ्ठू, सीताराम, मदनलाल मेघवाल, ओमप्रकाश गोयले, सुभाष पंवार, देवीलाल, दिनेश सुथार, कृष्ण पूनिया, नीरज सुथार, रेशमी, भंवर सिंह गोठवाल आदि अतिथियों का साफा पहनाकर, माला पहना कर व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए भंवर सिंह गोठवाल ने सभी का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बिठ्ठु ने समाज उत्थान में बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डाला। सत्यवीर सिंह, जयराम मेघवाल, मदन मेघवाल आदि ने बाबासाहेब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा की अलख जगाने पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शिव चालिया, देवीलाल, पुनाराम मेघवाल गिरधारी लोथिया, कैलाश कुमार, बसाऊराम माथुर आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए दुलीचंद पवार ने वंचित वर्ग को जाति से ऊपर उठकर एक जाजम पर बैठाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल, प्यारेलाल सहित अनेको समाज के लोग उपस्थित रहे।