खाजूवाला, खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र में दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए बीएसए व पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार रात्रि को 17 केवाईडी के पास सघन तलाशी अभियान चलाया। जिसमें खाजूवाला पुलिस के जवान बीएसएफ के जवान ने वाहनों को सघनता से जांच की।
यहाँ टीम को एक गाड़ी में युवक के पास एक थैली में डोडा पोस्त मिला है। जिसे पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस के अनुसार तलाशी अभियान में 600 ग्राम डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसपर पुलिस ने 14BD निवासी मदन व किरण कुमार को गिरफ्तार किया है।
दीपावली तक कृष्ण पक्ष के चलते अंधेरी स्याह रातों में पड़ोसी मुल्क से घुसपैठ और तस्करी की नापाक हरकत करने की आशंका जताई गई है। इस पर सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिमी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही सीमावर्ती इलाके में पुलिस और बीएसएफ ने रात्रि गश्त शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों को दीपावली के आस-पास अंधरी रात का फायदा उठाकर तस्करों के मादक पदार्थ की खेप सीमा पार करवाने के इनपुट मिले है। इससे पहले भी कई बार दीपावली से पहले अंधेरी रातों में घुसपैठ और तस्करी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश हुई है।
ऐसे में सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही बॉर्डर पर जाब्ता बढ़ाया है। इसी के साथ ही बीएसएफ व पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक गांव में भी नाकाबंदी लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिसके चलते शनिवार रात्रि को 17 केवाईडी पुली पर पुलिस में बीएसएफ द्वारा नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक कार में बीएसएफ की टीम को एक थैली में डोडा पोस्ट मिला। जिसे पुलिस के हवाले किया गया है।