











अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार: 8 साल तक पाकिस्तान से लाया हेरोइन, नशे की कमाई से रिश्तेदारों-परिजनों को दिलाए ट्रक
R.खबर ब्यूरो। जोधपुर, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) और नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीमों ने नशे के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इनामी तस्करों को दबोचा है। इनमें से एक आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी में शामिल रहा है, जबकि दूसरा मारवाड़ और गुजरात में नशे की खेप सप्लाई करता था। सुरक्षा कारणों से अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े मुख्य तस्कर की पहचान उजागर नहीं की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक (IG) विकास कुमार ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक एमएन दिनेश के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन विषयुग्म के तहत की गई इन कार्रवाइयों में गिरफ्तार दोनों आरोपी कुल 45 हजार रुपए के इनामी हैं। दोनों को हेरोइन की हर खेप की सप्लाई पर एक-एक लाख रुपए कमीशन मिलता था।
पढ़े:- टेंट सिटी में आग, म्यूजिक-प्रोग्राम में थे टूरिस्ट, रिसोर्ट में मिनटों में फैली आग
आठ साल से नशे का कारोबार चला रहा था जोगेंद्र:-
आईजी विकास कुमार के अनुसार, पकड़ा गया दूसरा आरोपी जोगाराम उर्फ जोगेंद्र पुत्र भगाराम जाट निवासी चला, हाल बलदेव नगर (बाड़मेर) का रहने वाला है। 20 हजार रुपए का इनामी यह आरोपी पिछले आठ साल से मारवाड़ क्षेत्र में नशे की तस्करी कर रहा था। तस्करी की कमाई से उसने अपने परिजनों और रिश्तेदारों को रोजगार के लिए ट्रक भी दिलवाए थे।
रिफाइनरी क्षेत्र में बढ़ाई थी नशे की सप्लाई:-
पचपदरा रिफाइनरी शुरू होने के बाद जोगेंद्र ने मजदूरों के बीच नशे की सप्लाई बढ़ा दी थी। बाद में मध्यप्रदेश और मेवाड़ से खेप लाने को लेकर साथियों से विवाद हुआ, जिसके चलते वर्ष 2023 में कल्याणपुर थाना पुलिस ने उसकी डोडा पोस्त से भरी गाड़ी पकड़ ली। इसके बाद वह फरार होकर गुजरात चला गया था। अब एटीएस-एएनटीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया है।

 
 