











फर्जी पुलिस बनकर लूट करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार, पूर्व मंत्री के दामाद के घर दी थी वारदात को अंजाम
R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर, जिले के गांव 42 जीजी में पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी के दामाद के घर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य अभी फरार बताए जा रहे हैं। गिरोह का सरगना कई राज्यों में लूट, डकैती और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में वांछित है।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात अज्ञात बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनकर गुरचरण सिंह, जो पूर्व मंत्री टीटी के दामाद हैं, के घर धावा बोला। बदमाश एसयूवी में सवार होकर आए थे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर घर में घुस गए। उन्होंने खाकी वर्दी और पगड़ी पहन रखी थी। आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट की, घर में तोड़फोड़ की, वाई-फाई और सीसीटीवी कनेक्शन तोड़ दिए, और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद एसपी डॉ. दुहन ने मौके का निरीक्षण किया और एएसपी रायसिंहनगर भंवरलाल के नेतृत्व में पांच विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के लगभग 300 किलोमीटर क्षेत्र में फैले 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्य जुटाए।
पढ़े:- खाजूवाला : ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल से पाया काबू
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह का सरगना संगठित अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में करीब 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गैंग किराए की गाड़ियों से राज्यों में घूमकर लूट और डकैती की वारदातें करता था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि परिवादी के ही गांव के एक व्यक्ति ने पंजाब के जगरांव निवासी अपने परिचित और उसके पिता (मुख्य आरोपी) के साथ मिलकर डकैती की साजिश रची थी। गांव के आरोपी ने घर और रास्तों की रैकी कर गैंग को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।
एसपी डॉ. दुहन ने बताया कि इस वारदात में बॉबी (गांव 42 जीजी), सोनू (चंडीगढ़) और संजीव (दिल्ली) को नामजद आरोपी बनाया गया है। इनमें से तीन गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर स्कॉर्पियो वाहन और लूटे गए सामान की बरामदगी की जा रही है।

