R खबर, एप्पल कंपनी जल्द ही अपना सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करने जा रहे हैं। जिसके अंदर ग्राहक को आईफोन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि इसे मासिक किस्त देकर इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल सब्सक्रिप्शन सर्विस पर काम कर रहा है। जिसके तहत कंपनी आईफोन और दूसरे हार्डवेयर प्रोडक्ट्स को ऑफर कर सकती है। ब्रांड अपने हार्डवेयर प्रोडक्ट्स को सब्सक्रिप्शन बेस्ड सेल पर उतारने की प्लानिंग में है। जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल अपने आईफोन और आईपॉड को सब्सक्रिप्शन पर ग्राहकों को उपलब्ध करवाएगा। जिसके बाद यूजर्स को हर महीने इसका एक निश्चित अमाउंट कंपनी को देना होगा।
अभी तक एप्पल सिर्फ सॉफ्टवेयर सर्विस को सब्सक्रिप्शन पर देता आ रहा है। जैसे एप्पल म्यूजिक, आईक्लाउड, एप्पल टीवी प्लस, एप्पल फिटनेस प्लस और एप्पल एकार्ड्स जैसे सर्विसेज सब्सक्रिप्शन मॉडल पर चलती आ रही है। लेकिन अब कंपनी हार्डवेयर को भी सब्सक्रिप्शन पर देना शुरू करेगी। जिसका कंपनी की आय में बहुत बड़ा योगदान रहेगा।
बिना खरीदे यूज कर सकेंगे iphone, सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगे एप्पल प्रोडक्ट्स
