IPL 2025: Prize Money में क्या हुआ बदलाव? आज विजेता-उपविजेता पर होगी धनवर्षा, ये 8 अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी भी होंगे मालामाल
R.खबर ब्यूरो। आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला शुरू होने में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। इस सीजन का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स मैच के बाद विजेता और उपविजेता के साथ प्लेऑफ की अन्य दो टीमों को भी करोड़ों रुपए का इनाम मिलेगा। इसके साथ ही अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर्स को भी मोटा पैसा मिलेगा। इस मैच से पहले फैंस ये भी जानने के लिए उत्सुक होंगे कि इस बार किसको कितनी प्राइज मनी मिलेगी तो आइये आपके इन सवाल का जवाब हम देते हैं।
आईपीएल की प्राइज मनी में कितनी बढ़ोतरी?
क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल भी उठ रहा होगा कि इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल की प्राइज मनी में कितनी बढ़ोतरी की है? दरअसल बीसीसीआई की ओर से आईपीएल 2025 की प्राइज मनी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड विजेता और उपविजेता को 2022 से चली आ रही प्राइज मनी ही प्रदान करेगा।
आखिरी बार 2022 में हुआ था बदलाव:-
बता दें कि आखिरी बार आईपीएल की प्राइज मनी में बदलाव 2022 में किया गया था। उस बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये तो उपविजेता टीम को 13.5 करोड़ रुपए का इनाम दिया गया था। जबकि क्वालीफायर-2 हारने वाली टीम को 7 करोड़ रुपये और एलिमिनेटर हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये के इनाम से नवाजा गया।
IPL 2025 Prize Money:-
विजेता – 20 करोड़ रुपये
उपविजेता – 13.5 करोड़ रुपये
क्वालीफायर-2 – 7 करोड़ रुपये
एलिमिनेटर – 6.5 करोड़ रुपये
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप :-
बता दें कि आईपीएल में विजेता और उपविजेता टीमों के अलावा 8 अवॉर्ड और दिए जाते हैं, जिनमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन, मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन, पावर प्लेयर ऑफ द सीजन, सीजन में सबसे ज्यादा छक्के, गेम चेंजर ऑफ द सीजन शामिल हैं। इनमें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन को 20 लाख रुपये और अन्य सभी को 10-10 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाती है।