IPL Auction 2026: प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़, आकिब डार को मिले 8.40 करोड़, नीलामी में अनकैप्ड प्लेयर्स की धूम

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की मिनी नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरीना में शुरू हो चुकी है। इस ऑक्शन में कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जानी है, जिनमें से 77 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा।

इन खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली:-

  • ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे बड़ा दांव खेलते हुए कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं केकेआर ने मथीशा पथिराना को भी 18 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ में खरीदा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ में अपने साथ जोड़ा, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने रवि विश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • दिल्ली कैपिटल्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी आकिब डार पर 8.40 करोड़ की बोली लगाई। वहीं पृथ्वी शॉ, सरफराज खान और रचिन रविंद्र इस ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।

आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे महंगी बोली ऋषभ पंत के नाम है, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब सवाल यह है कि क्या इस नीलामी में उनका यह रिकॉर्ड टूट पाएगा।

पर्स की बात करें तो इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा 64.3 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। चेन्नई सुपर किंग्स 43.4 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 2.75 करोड़ रुपये का पर्स बचा है।