IPL News: संजू सैमसन रहेंगे बाहर, फिर मिल सकता है वैभव सूर्यवंशी को मौका; राजस्थान रॉयल्स का सामना आज बेंगलुरू से

IPL News: संजू सैमसन रहेंगे बाहर, फिर मिल सकता है वैभव सूर्यवंशी को मौका; राजस्थान रॉयल्स का सामना आज बेंगलुरू से

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स अपने अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से टकराएगी। बताया जा रहा है कि एक बार फिर संजू सैमसन मैदान चोट की वजह से मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। संजू सैमसन को 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में पेट में चोट लग गई थी। इसकी वजह से वो 19 अप्रैल को राजस्थान के आखिरी मैच में नहीं खेल सके थे। जयपुर में हुए इस मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था जिसमें राजस्थान दो रन से हार गया। राजस्थान रॉयल्स की ये लगातार चौथी हार थी। राजस्थान ने अभी तक 8 मैच खेले हैं जिनमें से 6 मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान 8वें नंबर पर है। 

संजू सैमसन की मुश्किलें जारी:-

संजू सैमसन के लिए आईपीएल का वर्तमान सीज़न चुनौतियों से भरा रहा है। सीज़न के पहले तीन मैचों में वो चोट की वजह से कप्तानी नहीं कर सके थे और उनकी जगह रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी। संजू सैमसन ने इन मैचों में बल्लेबाज़ के तौर पर अपना योगदान दिया था। लेकिन अब चोट की वजह से दो मैचों में वो बल्ले का भी दम नहीं दिखा सकेंगे। संजू ने इस बार सात मैचों में 224 रन बनाए हैं.

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन के टीम से बाहर रहने के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,”संजू को दिल्ली कैपिटल्स के मैच में बगल में चोट लग गई थी। वो अभी भी फिट नहीं हो सके हैं, इसलिए हमारी मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने के लिए क्लियर नहीं किया।”

वैभव सूर्यवंशी का दमदार डेब्यू:-

संजू सैमसन के मैदान से बाहर रहने की पुष्टि के बाद बेंगलुरू के खिलाफ़ मैच में एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी को मौका मिल सकता है। लखनऊ के खिलाफ मैच में वैभव ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की थी। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था। अपने पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए थे। उन्होंने इसमें 3 छक्के और 2 चौके जड़े।