खाजूवाला, अनूपगढ़ शाखा के किसानो को एक बार सिंचाई पानी का इंतजार करना पड़ रहा है। बुधवार को सुबह 6:00 बजे अनूपगढ़ शाखा में पानी छोड़ा जाना था जो कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से अभी तक नहीं छोड़ा गया है।
किसान प्रशांत बिश्नोई ने बताया कि अभी पीछे तीन में से एक समूह में पानी चल रहा था, जिस वजह से किसानों के खेत में करीब 1 महीने से पानी पहुंचना था। जोकि सिंचाई विभाग की लापरवाही से समय पर नहीं छोड़ा गया। अभी किसानों के खेतों में गेहूं सरसों चना की फसल पकाव पर है और अभी बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है। जिससे भी किसानों को पानी की ज्यादा आवश्यकता है, क्योंकि सभी फसलें पानी मांग रही है और सभी फसल अभी पकाव पर है। इस रेगुलेशन के पिट जाने पर हजारों किसानों की फसलें खराब हो जायेगी।
इस संबंध में पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कमिश्नर से वार्ता कर अनूपगढ़ शाखा में जल्द से जल्द पानी छोड़ने की बात कही। जिस पर अधिकारी ने आश्वासन दिया कि गुरुवार तक अनूपगढ़ शाखा में पानी छोड़ दिया जाएगा।