बीकानेर: एक फरवरी से सिंचाई पानी रहेगा बंद, ये है वजह, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक गत बुधवार को हुई। वर्चुअल हुई बैठक में राजस्थान के फरवरी महीने का पानी का शेयर निर्धारित किया गया। राजस्थान की ओर से जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़ के मुय अभियंता प्रदीप रुस्तगी ने बैठक का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बताया कि बैठक में बांधों के पुनर्रोद्धार प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। शेयर के आधार पर अगले महीने का हिस्सा निर्धारित किया गया। बैठक में पानी से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर एक फरवरी से इंदिरा गांधी नहर के लिए 3000 क्यूसेक पेयजल देने का निर्णय किया गया। मुय अभियंता के अनुसार एक से 28 फरवरी तक सरहिंद फीडर में बंदी ली जा रही है। इस अवधि में रीलाइनिंग का कार्य चलेगा। ऐसे में कॉमन बैंक में ज्यादा पानी नहीं चलाया जा सकता। कॉमन बैंक की फिजिबलिटी को देखते हुए इंदिरा गांधी नहर में तीन हजार क्यूसेक पानी चलाने की डिमांड की गई है। बीबीएमबी की बैठक में फरवरी में राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर में 3000, गंग कैनाल में 1400, भाखड़ा में 850, सिद्धमुख नोहर में 500 तथा खारा प्रणाली की नहरों में 200 क्यूसेक पानी चलाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस तरह गेहूं की पकाई के लिए कैसे नहरी पानी मिलेगा। इसकी चिंता किसानों को सता रही है। गौरतलब है कि इंदिरा गांधी नहर से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर सहित प्रदेश के पंद्रह जिलों को जलापूर्ति होती है। भाखड़ा व पौंग बांध के घट रहे जल स्तर की वजह से राजस्थान का शेयर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। ऐसे में इंदिरा गांधी नहर में अब सिंचाई पानी बंद किया गया है। मानसून सीजन में भी इस बार बांध खाली रह गए थे। मावठ भी कमजोर रही। ऐसे में नहरी पानी पर मंडरा रहे संकट के बादल कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।