खाजूवाला उपखण्ड में 8 केवाईडी निवासी ईशु बिश्नोई ने 92.80% अंक हासिल कर ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए भी अपनी प्रतिभा दिखाई

खाजूवाला, ग्राम पंचायत 8 केवाईडी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2019 -20 कक्षा 12वीं कला वर्ग में खाजूवाला उपखंड में एक बार फिर हिंदी माध्यम में सर्वोच्च परीक्षा परिणाम देने वाला विद्यालय न्यू श्री जंभेश्वर मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय 8 केवाईडी की छात्राओं ने बाजी मारी 8 केवाईडी का नाम रोशन किया।

ईशु बिश्नोई 92.80%, प्रियंका धारणिया 86%, कमलेश 85%, गीता 83.80%, अभिमन्यु 83%, नीतू 82%, अनुसूया 81%, फरजाना 79%, नीलम 75.80%, सुमन 75.40%, आरजू 74%, अंबिका 73%, निर्मला 71.80%, अमनप्रीत 70.20%, राकेश 67%, योगिता 66.80%, दिलीप 66.20%, दीपक 66%, रमनदीप कौर 65%, निकिता 63%, पूजा 61.40%, कलावर्ग में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया।

खाजूवाला उपखण्ड में 8 केवाईडी न्यू श्री जम्भेश्वर मॉडल स्कूल प्रथम रहा ईशु बिश्नोई ने 92,80% अंक हासिल कर ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय ओर स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया प्रधानाचार्य सावलदान चारण व समस्त स्टाप ने सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।