गरीब, वंचित के उत्थान के लिए प्रत्येक पात्र को लाभ दिलवाना किया जाएगा सुनिश्चित- डॉ विश्वनाथ मेघवाल


खाजूवाला, नगरपालिका परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों का लक्ष्य केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहने वाले पात्र लोगों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करना है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को खाजूवाला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में विधायक डाॅ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गरीब, वंचित तबके के उत्थान के लिए जो योजनाऐं चलाई है। उनका लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और छूटे हुए लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जा सके इसके लिए शिविरों के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वयं इन योजनाओं की प्रगति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
शिविर में खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल ने भी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी, इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत वर्ष मंे जो योजनाऐं चलाई है, उनका शिविरों के माध्यम से सत्यापन हो रहा है कि किन-किन लोगों को इस योजनाओं का लाभ मिला और कौन-कौन लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रहा, इन सबका आंकलन किया जा रहा है। भारत के इतिहास में पहली बार देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री स्वयं योजनाओं की देखरेख कर रहे हैं तथा सत्यापन कर रहे हैं कि विभिन्न प्रकार की योजनाऐं आमजन तक पहुंचती हैं या नहीं पहुंचती है और पहुंचती है तो किस तरीके से पहुंचती है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि भारत सरकार योजनाऐं लागू कर अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास करती है लेकिन सरकार एक रूपया भेजती है तो 85 पैसे बीच में ही खुर्द-बुर्द हो जाते हैं तथा मात्र 15 पैसे ही आम नागरिक तक ही पहुंचते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का कहना है कि अंतिम छोर पर बैठे आम नागरिक को योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिलना चाहिए। अधिकारियों को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना या उज्ज्वला योजना से कोई व्यक्ति वंचित रहा है और वह हकदार है, उसे इसका लाभ मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री की गारंटी योजना प्रत्येक नागरिक तक पहुंचनी चाहिए। केन्द्र और राज्य सरकार की गारंटी योजना के तहत 450 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जायेगा। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाऐं का लाभ आमजन को मिले, इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। नगरपालिका बनने के बाद से पिछले दो वर्षों से जो अव्यवस्थाऐं चली तथा आमजन के काम ढ़ंग से नहीं हो पाये। नगरपालिका क्षेत्र में अधिक से अधिक काम हों और बजट शत-प्रतिशत बिना भ्रष्टाचार के लगे तथा पैसा जनता के उपयोग में आये ये मेरी मनसा है। अधिशाषी अधिकारी संतकुमार मीणा को कहा कि शीघ्र ही बैठक का आयोजन कर नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्य प्लान के तहत करवाये जाये। प्रत्येक वार्ड में जरूरत्त के अनुसार विकास कार्य हों तथा ऐसा लगना चाहिए कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है तथा विकास के कार्य हो रहे हैं और आमजन को इसका पूरा-पूरा लाभ मिले।
शिविर में प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, उपखण्ड अधिकारी श्योराम, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश मीणा, मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम विश्नोई, कृषि अधिकारी सुभाष चन्द्र, डॉ पुनाराम रोझ, जगदीश गोठवाल सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।