श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान का जागरण व हवन पाहल शुक्रवार को


rkhabarrkhabar


श्री गुरू जम्भेश्वर मन्दिर प्रांगण 2 कालूवाला में श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान का विशाल जागरण आज शाम 8:15 बजे से शुरू होगा। जिसमें मन्दिर कमेटी द्वारा अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को पहुंचने का आव्हान किया गया। जागरण में मुख्य कलाकार वीपी धारणिया एल एम होगें। शनिवार को सुबह हवन व पाहल होगा।