खाजूवाला, खाजूवाला रावला सड़क मार्ग पर ओम बन्ना के मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे भजन गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा ने अपनी सुरली वाणी से प्रसूति दी।
ग्रामीण निर्मल जाखड़ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय डॉ विश्वनाथ मेघवाल, अनूपगढ़ पंचायत समिति सदस्य रामा देवी, लूनखां पूर्व सरपंच माधो सिंह भाटी, अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित रहे। दूर दराज से भगतजन जागरण की सोभा बढ़ाने और बना सा का गुण गान सुनने पहुचे।