rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

पूरा परिवार तस्करी के धंधे में लगा, घूम घूम कर बेचते हैं नशा

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला स्थित अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से 3 जून को 56.630 किलो हेरोइन पंजाब की फिरोजपुर जेल में बंद तीन भाइयों बलदेव, जोगेंद्र और सोनू ने मंगवाई थी। तीनों के मां-बाप सहित पूरा परिवार हेरोइन तस्करी में लिप्त है। पिता लाल सिंह व तीनों पुत्र जेल में बंद है। मां कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर छुट्टी है। हेरोइन बरामदगी की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रिमांड पर चल रहे होशियारपुर के बड़ी मैयना निवासी जसबीर सिंह उर्फ बॉस से पूछताछ में यह खुलासा किया है।

एनसीबी ने गत 3 जून को हीरोइन के मामले में रूपा और हरमेश सिंह को गिरफ्तार किया था। मौके से फरार होशियारपुर निवासी जसबीर सिंह गत 24 जून को पकड़ में आया। जिससे एनसीबी ने गहन पूछताछ की। जिसमें जसबीर सिंह ने बड़े खुलासे किए हैं। एनसीपी ने बताया कि जब्त हेरोइन के मामले में जसबीर सिंह फिरोजपुर जेल में बंद तीनों भाइयों के लिए हेरोइन लेने खाजूवाला आया था। उसने तीनों भाइयों के साथ पिता के भी जेल में बंद होने व मां की कुछ दिन पहले ही जमानत की जानकारी दी है।

हत्या के आरोप में जेल में बंद
हेरोइन तस्करी के मामले में एनसीबी ने काफी जांच पड़ताल की है। जिसमें एनसीबी को पता चला है कि जेल में बंद तीनों भाइयों पर फिरोजपुर में एक चेयरमैन व सरपंच की हत्या करने का भी आरोप है। यह हत्याएं हेरोइन तस्करी में फरार हरमेश सिंह उर्फ काली ने कराई थी। साजिश में जसबीर भी शामिल था। एनसीबी ने जसबीर को गिरफ्तार कर पूछताछ में यह सब मालूम हुआ है।

नाबालिग भानजे के भरोसे मां
जेल से छुट्टी तीनों भाइयों की मां अब अपने नाबालिग भांजे के भरोसे है। वही उसे गाड़ी में बिठा कर घुमाता है और हीरोइन बिकवाने में मदद करता है।