











Jaipur: जयपुर सेंट्रल जेल से 2 कैदी फरार, पानी के पाइप के सहारे फांदी दीवार
R.खबर ब्यूरो। जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार तड़के दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3:30 बजे दोनों बंदी बाथरूम से निकलकर पानी के पाइप के सहारे जेल की दीवार फांदकर भाग निकले। सुबह कैदियों की गिनती के दौरान इस घटना का खुलासा हुआ, जिसके बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही जेल विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया गया। जेल एडीजी रुपिंदर सिंह ने पुष्टि की कि करौली निवासी अनस कुमार और उत्तर प्रदेश निवासी नवल किशोर महावर जेल से फरार हुए हैं। दोनों हाल ही में चोरी के आरोप में जेल लाए गए थे—अनस 15 सितंबर को और नवल किशोर 17 सितंबर को।
जेल डीजी गोविंद गुप्ता ने घटना को गंभीर मानते हुए जेल आईजी विक्रम सिंह को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जेल विभाग के आला अधिकारी पूरे मामले पर निगरानी रखे हुए हैं और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। वहीं पुलिस की कई टीमें दोनों फरार बंदियों की तलाश में जुट गई हैं।

