जयपुर हादसा: नशे में डंपर चलाने वाला चालक कल्याण मीणा गिरफ्तार, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
R.खबर ब्यूरो। जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में लोहामंडी कट पर डंपर से कुचलकर एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले चालक कल्याण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इतनी शराब पी रखी थी कि उसे कुछ भी याद नहीं, बस पैर एक्सीलेरेटर पर था और वह डंपर चलाता रहा।
डंपर चालक कल्याण मीणा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार शाम छुट्टी मिलने के बाद हरमाड़ा थाना पुलिस ने रात को ही उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC 304) का मामला दर्ज किया गया है।
गांव से लौटते वक्त पी थी शराब:-
पुलिस जांच में पता चला कि विराट नगर के भामोद निवासी कल्याण मीणा दीपावली पर अपने गांव गया था। सोमवार सुबह जयपुर लौटते समय उसने चंदवाजी में शराब पी, फिर जयपुर पहुंचकर भी दोबारा शराब पीने के बाद डंपर लेकर क्रेशर से रोडी भरने निकल गया।
पहले एक कार से टकराया था डंपर:-
पूछताछ में यह भी सामने आया कि हादसे से पहले डंपर ने एक कार को टक्कर मारी, जिसके बाद कार चालक से कहासुनी हुई। इसके बाद नशे में धुत कल्याण की एक अन्य डंपर चालक से भी बहस हो गई। घबराहट में उसने डंपर को गलत दिशा में दौड़ा दिया और जो भी रास्ते में आया, उसे कुचलता चला गया। जब पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से बचाया, तब भी वह पूरी तरह नशे में चूर था।
डंपर मालिक की भूमिका पर भी सवाल:-
अब पुलिस जांच कर रही है कि शराब के नशे में होने के बावजूद आरोपी को डंपर चलाने की अनुमति किसने दी। डंपर मालिक और प्लांट कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है।
100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा रहा था डंपर:-
हादसे के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि डंपर करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कई वाहनों को कुचलता हुआ आगे बढ़ता गया। दृश्य इतने भयावह थे कि मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई थी।

