जयपुर: ACB की बड़ी कार्यवाही, फोरेस्टर और गार्ड को रिश्वत लेते हुए किया ट्रैप

R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा ACB ने फोरेस्ट चौकी कुंडा आमेर के फोरेस्टर रतिपाल और गार्ड ओमप्रकाश को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया ट्रैप। 

मिली जानकारी के अनुसार मकान की अनुमति देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। ऐसे में मामले की जानकारी एसीबी को मिलने पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्यवाही ACB, ASP संदीप सारस्वत के निर्देश पर की गई।