जयपुर: इस थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ब्लड का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह से 215 यूनिट ब्लड किया बरामद
R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा जोबनेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लड का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा है। जानकारी के अनुसार गिरोह के लोगों से करीब 215 यूनिट ब्लड बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि मुखबिर के जरिए जोबनेर थाना पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस ने नाकाबंदी कर 1 संदिग्ध गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से 200 यूनिट ब्लड बरामद हुआ। पुलिस ने जोबनेर के सरकारी अस्पताल में ब्लड को रखवाया है।
कार्रवाई हेतु पुलिस ने औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना दी। सूचना पर जयपुर से औषधि नियंत्रण विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जोबनेर पुलिस एवं औषधि नियंत्रण विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस की जांच पड़ताल में पूरे मामले का खुलासा होगा।