जयपुर: जनाना हॉस्पिटल में ब्लड कंपोनेंट यूनिट स्थापित की गई

जयपुर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि ब्लड कंपोनेंट यूनिट की शुरुआत होने से जनाना अस्पताल के साथ ही कांवटिया अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों को भी लाभ मिलेगा। शहर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चांदपोल बाजार जनाना अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट यूनिट स्थापित की गई है। इस मशीन पर शनिवार से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।