











Jaipur: जयपुर सेंट्रल जेल से फरार दोनों कैदी गिरफ्तार, 11 जेलकर्मी निलंबित
R.खबर ब्यूरो। जयपुर सेंट्रल जेल से फिल्मी अंदाज में फरार हुए दोनों बंदी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। शनिवार देर रात अनस को दबोचने के बाद पुलिस ने रविवार को प्रतापनगर के बड़ का बास इलाके से नवल किशोर को भी पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय उसके सिर और आंख पर चोट के निशान मिले, जिसके बाद डॉक्टरों से उपचार कराया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों बंदियों ने जेल के गार्डन में लगे पाइप का हिस्सा काटकर उससे रस्सी बनाई और उसके सहारे 28 फीट ऊंची करंट वाली दीवार फांदकर फरार हो गए। तारों को लकड़ी व पाइप से हटाने के दौरान उन्हें झटका भी लगा। सबसे पहले नवल दीवार पार कर गया और करीब आधे घंटे बाद अनस भी बाहर निकल गया।
घटना के बाद पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी कर कई टीमें लगाईं। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से दोनों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें पकड़ लिया गया।
वारदात के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल डीजी ने डिप्टी जेलर रामचरण मीणा समेत 11 जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच डीआइजी सुमन को सौंपी गई है।

 
 