जयपुर ब्रेकिंग: नकली नोटों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतने लाख रुपये की फर्जी करेंसी बरामद, एक गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

जयपुर ब्रेकिंग: नकली नोटों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतने लाख रुपये की फर्जी करेंसी बरामद, एक गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा जयपुर ग्रामीण पुलिस ने नकली नोटों के एक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लाख 3 हजार रुपए की फर्जी करेंसी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) से प्राप्त इनपुट के आधार पर DST (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) और अमरसर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की। आरोपी के पास से 500-500 रुपए के कुल 806 नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से परिवहन में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिलांदरपुर निवासी रघुवेंद्र सिंह उर्फ भीम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने करीरी क्षेत्र में स्थित सती माता मंदिर के पास नाकाबंदी कर उसे पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए।

जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी नकली करेंसी को बाजार में खपाने की फिराक में था। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं, पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। संदेह है कि यह एक संगठित नेटवर्क हो सकता है, जिसका संचालन अमरसर क्षेत्र से किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले 14 मार्च को भी अमरसर के धानोता गांव से नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। इससे यह आशंका और प्रबल हो गई है कि यह क्षेत्र नकली करेंसी का केंद्र बनता जा रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।