rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Jaipur Bus Fire: चलती बस बनी आग का गोला, मजदूर परिवारों की चीखों से गूंजा इलाका — जिंदा बचे नूर मोहम्मद ने सुनाई आंखों देखी

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में एक के बाद एक बस हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। जयपुर के मनोहरपुर इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में बचे नूर मोहम्मद ने उस भयावह मंजर की आंखों देखी बताई है।

नूर मोहम्मद ने बताया — “मैं पत्नी सितारा और बेटे अलताफ के साथ बस में बैठा था। अचानक तेज आवाज आई और बस में करंट दौड़ गया। पलभर में बच्चों और महिलाओं की चीखों से इलाका दहल गया। समझ नहीं आया क्या हुआ।”

उन्होंने बताया कि “बस में जिसने चप्पलें पहन रखी थीं, वे बच गए। मैंने भी चप्पल पहनी हुई थी, इसलिए जान बच गई। अफरा-तफरी के बीच बस से निकलना मुश्किल हो गया था। मैंने मुक्के मारकर खिड़की तोड़ी और बाहर कूदा।”

पढ़े:- राजस्थान के 12 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 5 दिन बाद फिर एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम

सिलेंडर फटने से मची दहशत:-

इसी दौरान बस में रखे सिलेंडर में धमाका हुआ, जिससे आग और फैल गई। नूर मोहम्मद ने बताया कि “मैं तो बच गया, लेकिन मेरी पत्नी और बेटे की कोई खबर नहीं है। हादसे में मेरा मोबाइल और सभी जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए।”

मजदूर परिवारों से भरी थी बस:-

एमएमएस हॉस्पिटल में भर्ती घायल चंदा के भाई कय्यूम ने बताया कि बस में ज्यादातर मजदूर परिवार सवार थे, जो यूपी से जयपुर के ईंट भट्टों पर काम करने आ रहे थे। अधिकतर यात्री एक-दूसरे के रिश्तेदार भी थे। हादसे की खबर सुनते ही परिजन यूपी से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

दो सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा:-

जैसलमेर हादसे के महज दो हफ्ते बाद ही प्रदेश की सड़कों पर एक और चलती-फिरती मौत ने दो जिंदगियां निगल लीं। जयपुर के पास टोडी ग्राम में ईंट भट्टे पर मजदूरों को छोड़ने जा रही स्लीपर बस बिजली के हाईटेंशन तारों से टकरा गई। करंट लगते ही बस में आग लग गई और देखते ही देखते वह आग का गोला बन गई।

इस हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने से बस में रखे तीन सिलेंडर भी फट गए, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।