Jaipur: नीरजा मोदी स्कूल में मासूम की मौत, 5 घंटे जांच के बाद सीबीएसई-शिक्षा विभाग के हाथ लगी चौंकाने वाली जानकारी
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा की मौत के मामले में शिक्षा विभाग और सीबीएसई की संयुक्त टीम ने स्कूल पहुंचकर विस्तृत जांच की। टीम सुबह करीब 11 बजे स्कूल पहुंची और पांच घंटे से अधिक समय तक घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने स्कूल प्रबंधन, क्लास टीचर और अन्य स्टाफ से पूछताछ की।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले, बातचीत में सामने आई जानकारी:-
टीम ने छात्रा के स्कूल में प्रवेश से लेकर हादसे तक के सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में छात्रा दो बार अपनी क्लास टीचर के पास जाती दिखाई दी। पूछताछ में शिक्षिका ने बताया कि पहली बार छात्रा ने कुछ छात्रों द्वारा अपशब्द बोले जाने की शिकायत की थी। दूसरी बार वह वॉशरूम जाने की अनुमति लेने आई थी।
टीम के अनुसार, फुटेज में छात्रा पूरे समय सामान्य दिखाई दी और किसी तरह की घबराहट या तनाव के संकेत नहीं दिखे। क्लास में भी वह अन्य छात्रों की तरह व्यवहार करती नजर आई।
तीसरी मंजिल पर कुछ देर रुकी, फिर चौथी मंजिल पर गई:-
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि छात्रा वॉशरूम जाने के बहाने क्लास से बाहर निकली। पहले वह तीसरी मंजिल पर कुछ देर के लिए रुकी और रेलिंग के पास जाकर नीचे की ओर देखा। कुछ देर बाद वह चौथी मंजिल पर पहुंची, जहां उसने रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश की।
टीम ने मांगे स्कूल के दस्तावेज:-
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में छात्रा के साथ स्कूल में किसी तरह की प्रताड़ना का मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है। टीम ने स्कूल से मान्यता, स्टाफ विवरण और अन्य प्रशासनिक दस्तावेज मांगे हैं। जांच पूरी होने के बाद टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा मंत्री को सौंपेगी।

