जयपुर: राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकाने पर ED की रेड, 49000 करोड़ से अधिक PACL चिटफंड से जुड़े मामले में कार्रवाई

R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकाने पर ED की रेड हुई है। जानकारी के अनुसार जयपुर में सिविल लाइंस स्थित खाचरियावास हाउस पर कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दिल्ली टीम छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि 49000 करोड़ से अधिक PACL चिटफंड से जुड़े मामले में कार्रवाई की गई है। 

इस कार्रवाई को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रतिक्रिया सामने आयी है उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों को कार्रवाई का हक है। सच को आंच नहीं, बिना नोटिस के ED की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। बिना किसी आधार के हमारे यहां सर्च की कार्रवाई की है।

डबल इंजन की बीजेपी सरकार के इशारे पर कार्रवाई की है। ये मेरा घर नहीं है, ये भैरोंसिंह जी शेखावत के छोटे भाई का घर है। हमें ED की कार्रवाई का कोई डर नहीं है, हम पूरा सहयोग करेंगे। आवास पर प्रताप सिंह खाचरियावास समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। केंद्र सरकार और ED के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।