जयपुर: राजस्थान में आज से इतने रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश के आम लोगों और खासतौर पर होटलों, रेस्टोरेंट्स और छोटे व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर है। जानकारी के अनुसार 1 अगस्त से व्यावसायिक उपयोग में आने वाला गैस सिलेंडर 34 रुपए सस्ता हो गया है। बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार के अधीन पेट्रोलियम कंपनियों ने इस कटौती की घोषणा की है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि नई दरों के अनुसार अब जयपुर में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर 1693.50 रुपए की बजाय 1659.50 रुपए में उपलब्ध होगा। यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से लागू हो गया है। अगस्त महीने की शुरुआत में यह कटौती व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर साबित हुई है।
इस कटौती का सीधा लाभ होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकान और अन्य खाद्य सेवाओं से जुड़े छोटे-मझोले कारोबारियों को मिलेगा, जो एलपीजी सिलेंडर का भारी मात्रा में उपयोग करते हैं। वहीं आम घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत बनी हुई हैं।