rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Jaipur Gas Cylinder Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे हादसा, एक के बाद एक फटे गैस सिलेंडर, भागते दिखे लोग

R.खबर ब्यूरो। अजमेर-जयपुर हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड के बाद राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। अब हाईवे के दोनों ओर यातायात सुचारू कर दिया गया है। इस बीच हादसे के वक्त की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही एक के बाद एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने लगे, तो सामने स्थित होटल में मौजूद लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। कई लोगों ने पीछे की दीवार फांदकर अपनी जान बचाई।

घटनास्थल पर बेंजीन केमिकल से भरा टैंकर अब भी खड़ा है। एहतियातन दमकलकर्मी रुक-रुककर उस पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां और एंबुलेंस तैनात हैं। ट्रक में बचे हुए गैस सिलेंडरों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।

स्कल्टन को जांच के लिए SMS अस्पताल भेजा गया:-

हादसे के बाद एक स्कल्टन (कंकाल) बरामद हुआ, जिसे कपड़े में बांधकर जयपुर के SMS अस्पताल लाया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे जांच के लिए मोर्चरी में रखवाया है। संभावना है कि उसकी पहचान के लिए DNA सैंपल भेजा जाएगा।