जयपुर: होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इसी में ही मौजूद थे गृह राज्य मंत्री
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार जयपुर के सबसे व्यस्ततम कहे जाने वाले 22 गोदाम चौराहे पर स्थित होटल हॉलिडे इन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। जिस समय यह धमकी मिली, उस समय गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम इस होटल में एक निजी कार्यक्रम में मौजूद थे।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप:-
धमकी भरे इमेल की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। तुरंत कार्रवाई करते हुए बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और एटीएस की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में पूरे होटल की गहनता से तलाशी ली गई। इसके बाद होटल को फिलहाल सुरक्षित घोषित कर दिया गया है, लेकिन पुलिस ने इसके आसपास कड़ी सुरक्षा करते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।
होटल को बम से उड़ाने की चेतावनी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक गुमनाम ईमेल में होटल को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। लेकिन अभी तक इस बात का कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल पाया है कि धमकी किसने दी। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और ईमेल की साइबर ट्रैकिंग कर आईपी एड्रेस लोकेशन का पता लगा रही है।