जयपुर: यदि आप इस परीक्षा के लिए अयोग्य हैं या परीक्षा नहीं देना चाहते तो 25 अप्रेल तक आवेदन ले वापस

जयपुर: यदि आप इस परीक्षा के लिए अयोग्य हैं या परीक्षा नहीं देना चाहते तो 25 अप्रेल तक आवेदन ले वापस

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत तकनीकी सहायक (संविदा) और लेखा सहायक (संविदा) भर्ती 2024 के लिए सूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार तकनीकी सहायक के 2200 पदों और लेखा सहायक के 400 पदों पर आवेदन 8 जनवरी से 6 फरवरी 2025 तक आमंत्रित किए गए थे।

बोर्ड के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किए थे, उन्हें 7 दिनों का अवसर पहले ही प्रदान किया गया था। अब ऐसे अभ्यर्थी जो आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज समय पर प्रस्तुत नहीं कर सके या परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते, उनके लिए अंतिम अवसर दिया गया है।

ऐसे अभ्यर्थी 23 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक भर्ती पोर्टल पर जाकर “My Recruitment” सेक्शन में उपलब्ध Withdraw बटन पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन वापस ले सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि के बाद आवेदन वापसी की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार तकनीकी सहायक (संविदा) की परीक्षा 18 मई 2025 और लेखा सहायक की परीक्षा 16 जून 2025 को आयोजित होगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।