जयपुर: खांसी की दवा से बढ़ता ‘साइड इफेक्ट’ ! राजस्थान में दवा आपूर्तिकर्ता एजेंसी RMSCL में मची खलबली
R.खबर ब्यूरो। भरतपुर के बयाना और श्रीमाधोपुर के बाद अब जयपुर में भी खांसी की दवा से साइड इफेक्ट का मामला सामने आया है। मानसरोवर स्थित साकेत अस्पताल में 2 साल की बच्ची को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। बच्ची को बेहोशी की स्थिति में अस्पताल लाया गया था, हालांकि फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
परिजनों का कहना है कि बच्ची को सरकारी सप्लाई की गई डेक्सट्रोमेथॉरफन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप दी गई थी, जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।
इस घटना के बाद प्रदेशभर में दवा आपूर्ति करने वाली एजेंसी RMSCL में हड़कंप मच गया है। RMSCL ने सभी मेडिकल कॉलेज औषधि प्रभारी और जिला औषधि भंडार गृहों को निर्देश दिए हैं कि M/S KAYSONS PHARMA के 21 बैच की सप्लाई को तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाए। साथ ही फील्ड में मौजूद बैचों के सैंपल जांच के लिए उठाए जा रहे हैं।

