जयपुर: मौसम विभाग ने इन 11 जिलों में किया येलो अलर्ट जारी, घने कोहरे और बारिश के बीच बेहाल करेगी सर्दी

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, पिछले दो दिन तेज धूप के कारण सर्दी से थोड़ी राहत मिली लेकिन बुधवार देर रात पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण फिर से सर्दी का एहसास हुआ। जयपुर में देर रात बूंदाबांदी हुई। लेकिन राज्य में आने वाले कुछ दिन सर्दी के तेवर कम होंगे और 26 जनवरी तक मौसम सामान्य रहेगा।

वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही सीकर में मौसम पूरी तरह बदल गया है। बादलों की लुकाछिपी के बीच गलन के कारण सर्दी का असर बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सीकर, झुंझुनूं सहित प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बदलाव रहेगा। इस दौरान घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।