rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Jaipur: सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल, एक महीने में बरामद हुए 38 फोन

R.खबर ब्यूरो। जयपुर की सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है। जेल प्रशासन की ओर से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान वार्ड नंबर 9 में एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए। इस संबंध में महिला प्रहरी लाली मीणा की रिपोर्ट पर लालकोठी थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 4 अक्टूबर 2025 की दोपहर को जेल में आकस्मिक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान यह बरामदगी हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रशासन का दावा: बाहर से फेंके जाते हैं मोबाइल:-

जेल प्रशासन का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब जेल परिसर में मोबाइल मिला हो। बीते एक महीने में ही करीब 38 मोबाइल फोन और दर्जनों सिम कार्ड बरामद किए जा चुके हैं। प्रशासन का मानना है कि जेल की दीवारों के पास बनी ऊंची इमारतों से लोग मोबाइल फोन फेंक देते हैं।

जांच के लिए गठित हुई SIT:-

मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर ने गांधीनगर एसीपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। यह टीम पूरे नेटवर्क की तहकीकात कर रही है।

इस घटना ने एक बार फिर जयपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कुछ महीनों में यहां से नशे की खेप, मोबाइल बरामदगी और कैदियों के फरार होने जैसी घटनाओं ने जेल प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है।