जयपुर: प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, मौसम विभाग ने इन 12 जिलो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ से आज और कल बारिश का दौर जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से आगामी 4-5 दिनों में तापमान में वृद्धि होगी। 

जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभागों में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा। मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। 17 जनवरी से मौसम फिर से शुष्क रहेगा। ऐसे में कहीं-कहीं घना कोहरा होने की संभावना है।

जिसके चलते मौसम विभाग ने राजस्थान के 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर, टोंक, दौसा, करौली, अलवर, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, राजसमंद में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आगामी 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।