जयपुर: अमायरा की मौत के मामले में अब सामने आई नई बात, जानिए 10 अक्टूबर को क्या हुआ था

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, नौ वर्षीय अमायरा की मौत को आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस जांच में खास प्रगति नहीं हो सकी है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने भी अब तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। परिवार का कहना है कि स्कूल में अमायरा को कुछ बच्चे लगातार परेशान करते थे और वह मानसिक रूप से काफी व्यथित थी।

अमायरा की मां शिवानी मीणा ने बताया कि 10 अक्टूबर को उनकी बेटी ने एक सहपाठी को ‘हैलो’ कहा, जिसके बाद उस बच्चे ने कक्षा में यह अफवाह फैला दी कि अमायरा ने उसे ‘आई लव यू’ कहा है। यह बात पूरे स्कूल में फैल गई, जिससे बच्ची बेहद दुखी हो गई। उस रात साढ़े 10 बजे शिवानी मीणा ने उस बच्चे की मां से बात की। बातचीत में उस बच्चे ने माफी मांगी, लेकिन अमायरा को क्लास में ताने और चिढ़ाने का सिलसिला जारी रहा।

माता-पिता के अनुसार, अमायरा कई बार टीचर्स से बुलींग की शिकायत कर चुकी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वे पहले से ही स्कूल के माहौल से असंतुष्ट थे और उसे दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने की सोच रहे थे। उन्होंने बताया कि पेरेंट्स ग्रुप में भी कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

मानसरोवर थानाधिकारी लखन खटाणा ने बताया कि पुलिस जांच जारी है। साथी बच्चों से अब तक पूछताछ नहीं की गई है; जब बच्चे मानसिक रूप से सामान्य होंगे तब उनसे बातचीत की जाएगी। वहीं, पुलिस ने अब तक माता-पिता से भी एक बार ही बात की है, आगे उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

इस बीच, शिक्षा विभाग की जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सौंपा जाना था। मंत्री के कोटा दौरे पर होने के कारण रिपोर्ट फिलहाल लंबित है। जांच टीम ने अमायरा की कक्षा के कई छात्रों से पूछताछ की, जिनमें दो बच्चों ने बताया कि घटना वाले दिन अमायरा ने खुद कहा था कि वह स्कूल नहीं आना चाहती।

यह बयान जांच में अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह सवाल उठाता है — आखिर एक नौ साल की बच्ची स्कूल जाने से क्यों घबरा रही थी? जांच टीम अब इस पहलू की गहराई से पड़ताल करने के लिए अमायरा के परिजनों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

अमायरा के माता-पिता ने भावुक होकर कहा कि इतने बड़े सदमे के बाद भी स्कूल प्रशासन की ओर से किसी ने संवेदना तक नहीं जताई। उन्होंने बताया कि अमायरा एक होनहार छात्रा थी, जो हर साल ‘ऑलराउंडर स्टूडेंट अवॉर्ड’ जीतती थी।