rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जयपुर: पाकिस्तान की नापाक हरकत, ‘राजस्थान’ बॉर्डर पर ड्रोन से भेज रहा हेरोइन; अब तक 353 करोड़ की 70 किलो जब्त

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा बॉर्डर से सटे श्रीगंगानगर में सीमा पार से ड्रोन आना कोई नई बात नहीं है। जानकारी के अनुसार खेतों में पाकिस्तानी ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप आने का सिलसिला जारी है। श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने ऐसी खेप के 21 मामले दर्ज कर पाकिस्तानी ड्रोन से आई 70 किलो 769 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद की। बता दें कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 353 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपए कीमत है। बताया जा रहा है कि दो बार हेरोइन के साथ 53 कारतूस और दो पिस्टल भी बरामद हुई है। हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस साल आई खेप:-             

13 मार्च 2025: गजसिंहपुर थाना क्षेत्र भारत-पाक बॉर्डर स्थित 4 एफडी चेक पोस्ट के नजदीक एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। इसका वजन करने पर पैकेट का वजन 1 किलो 600 ग्राम था।

20 मार्च 2025: बीएसएफ ने रावला क्षेत्र गांव 12 केएनडी क्षेत्र चक 3 केएनएम के पास तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की। हेरोइन को सीमा पार ड्रोन की ओर से गिराई गई।

2 अप्रेल 2025: करणपुर के पास बॉर्डर की शेखसरपाल सीमा चौकी क्षेत्र चक 11 एफ के खेत में पाक का ड्रोन गिरा मिला था। ड्रोन पर पांच सौ ग्राम हेरोइन से भरा पैकेट भी बरामद किया था। इसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी गई।

पंजाब ड्रग्स माफिया की नजर:-

मिली जानकारी के अनुसार जब पंजाब बॉर्डर पर अधिक सख्ती होती है तो ड्रग्स माफिया जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लोकल स्लीपर को एक्टिव करते हैं। ये लोग बॉर्डर एरिया से सटे खेतों की लोकेशन भिजवाते हैं। उस लोकेशन पर पाक से ड्रोन आकर हेरोइन की खेप फेंक कर चले जाते हैं।

खत्म होगा खेप आने का रूट:-

सीमा पार ड्रोन से हेरोइन की खेप आने के संबंध में पंजाब ड्रग्स माफिया और लोकल स्लीपरों की धरपकड़ भी पुलिस ने समय-समय पर की है। लेकिन हाल ही बॉर्डर पर भारत-पाक में हुए तनाव के दौरान इसकी रोकथाम की है। अब सीमा पार ड्रोन से हेरोइन की खेप आने का रूट खत्म हो जाएगा।