जयपुर: SMS व महात्मा गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, इधर अस्पतालों ने की बड़ी लापरवाही, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा सवाई मानसिंह व महात्मा गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जानकारी के अनुसार एसएमएस अस्पताल प्रशासन को 20 फरवरी को ई-मेल भेजा गया था। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने 22 फरवरी को ई-मेल देखा, तब पुलिस को सूचना दी। अस्पताल की ई-मेल पर महात्मा गांधी अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। गौर करने वाली बात है कि अस्पताल प्रशासन ने दो दिन तक इसे देखा ही नहीं। शनिवार शाम सूचना पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस का बम निरोधक दस्ता व पुलिस बल अस्पताल पहुंचे। दोनों अस्पताल परिसर में संदिग्ध वस्तुओं की जांच की। हालांकि रात तक पुलिस को दोनों ही जगह कुछ नहीं मिला।

तनाव फैलाने के लिए भेजा गया था ई-मेल:-

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ई-मेल तनाव फैलाने के लिए भेजा गया था। ई-मेल कहां से भेजी गई है, इसकी जांच की जा रही है। आश्चर्यजनक बात यह है कि इससे पहले भी शहर के नामी स्कूलों सहित कई अस्पतालों को ई-मेल मिल चुकी है। पुलिस ने तब भी सभी स्कूल व अस्पताल परिसर को खंगाला था, लेकिन कुछ नहीं मिला था। वहीं जयपुर एयरपोर्ट को भी कई बार इस तरह की ई-मेल मिल चुकी है।