जयपुर: Air India की दुबई-जयपुर फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर के साथ शर्मनाक हरकत, नशे में धुत यात्री ने गलत तरीके से टच किया
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195 में शुक्रवार देर रात एक यात्री ने महिला क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी की। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही यात्री ने महिला क्रू मेंबर को बार-बार बुलाया और उस पर आपत्तिजनक बातें कहीं। उसने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और अशोभनीय टिप्पणियां कीं। साथ ही गलत तरीके से टच किया।
बता दें कि महिला क्रू मेंबर ने तुरंत इसकी शिकायत फ्लाइट स्टॉफ से की। इसके बाद आरोपी यात्री ने अन्य क्रू मेंबर्स से भी उलझना शुरू कर दिया। फ्लाइट में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
आरोपी सीआईएसएफ के हवाले:-
बताया जा रहा है कि फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते ही स्टॉफ ने आरोपी को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। सीआईएसएफ ने उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। महिला क्रू मेंबर ने इस मामले में लिखित शिकायत भी दी है।
फ्लाइट स्टॉफ के मुताबिक, यात्री शराब के नशे में था और बार-बार झगड़ा कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, यात्री फ्लाइट में चढ़ते ही नशे में था। उसने बार-बार महिला क्रू मेंबर से बहस की, अपशब्द बोले और गलत व्यवहार किया। अन्य यात्रियों और स्टाफ ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह और ज्यादा उग्र होता गया।