जयपुर: पुलिस हिरासत से साथी को छुड़ाने के लिए बोनट पर चढ़ा बदमाश, कांस्टेबल की फाड़ी वर्दी

जयपुर: पुलिस हिरासत से साथी को छुड़ाने के लिए बोनट पर चढ़ा बदमाश, कांस्टेबल की फाड़ी वर्दी

R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत से छुड़ाने की कोशिश करने वाले दोनों युवकों को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल शहजाद अली, कांस्टेबल कानाराम और चालक सत्येन्द्र चौधरी की टीम रविवार को गौरव राय को किशनबाग से पकड़कर ला रही थी।

तभी किशनबाग निवासी विजय कुमार राय (22) और राहुल राय (32) ने पुलिस वाहन को रोक लिया और उसमें बैठे गौरव राय को छुड़ाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि आरोपी विजय कार के बोनट पर चढ़ गया और कार को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। वे कार का दरवाजा जबरन खोलने लगे। हेड कांस्टेबल शहजाद अली की वर्दी फाड़ दी थी।