जयपुर: शहर के इस अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस नाम से आया ई-मेल, जानें पूरी खबर

जयपुर: शहर के इस अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस नाम से आया ई-मेल, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, शहर में बम धमकी के ई-मेल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वंही अब ताजा मामले में शहर के ईएसआईसी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी अजमल कसाब के नाम से भेजे गए एक ई-मेल के जरिए दी गई। जैसे ही अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना मिली, पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।

इस दौरान पूरे अस्पताल परिसर को खाली कराकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में इसे किसी शरारती तत्व की करतूत माना जा रहा है।

जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली:-                       

सदर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और मेल की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। सुरक्षा कारणों से अस्पताल में आवाजाही पर सख्त नियंत्रण रखा गया है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरत रही हैं।

पुलिस बरत रही है सतर्कता:-

लगातार मिल रही इन धमकियों ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस और प्रशासन हर बार की तरह इस मामले में भी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। साइबर सेल इन धमकी भरे ई-मेल्स के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।