जयपुर: फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस, डॉग व बम स्क्वॉड कर रहे सर्च

जयपुर: फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस, डॉग व बम स्क्वॉड कर रहे सर्च

R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा टोंक रोड स्थित पारिवारिक न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि मामला आज सुबह का है। जिसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। फैमिली कोर्ट की मेल आईडी पर आए मेल में कोर्ट परिसर को दोपहर 2 बजे तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरा मेल आते ही पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। कोर्ट परिसर के बाहर ताला लगा दिया गया है। सभी कर्मचारियों को कोर्ट से बाहर निकलवा दिया है और अंदर नहीं आने दिया जा रहा है।

बम स्क्वॉयड, डॉग स्क्वॉयड व अन्य टीमें मौके पर सर्च कर रहीं है। पूरे परिसर को खाली करवाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बनीपार्क स्थित फैमिली कोर्ट और ज्योति नगर थाना सर्किल स्थित फैमिली कोर्ट में फोर्स भेजी गई है।

कोर्ट परिसर में सर्च किया जा रहा हैं। कोर्ट परिसर के आसपास भी लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है।

सुबह आठ बजे देखी मेल:-

आज सुबह करीब साढे 8 बजे यह मेल देखी गई, जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए कोर्ट के परिसर को खाली कराया और सर्च शुरू किया। खबर लिखे जाने तक कोर्ट परिसर में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस व अन्य टीमों की ओर से अभी सर्च कार्रवाई जारी है।