जयपुर: मिट्टी से सोना निकालने सेप्टिक टैंक में उतरे मजदूर, जहरीली गैस से 4 की मौत

जयपुर: मिट्टी से सोना निकालने सेप्टिक टैंक में उतरे मजदूर, जहरीली गैस से 4 की मौत

R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ज्वैलरी जोन में देर रात बड़ा हादसा हो  गया। जानकारी के अनुसार अचल ज्वेलर्स स्थित सेप्टिक टैंक में 8 मजदूर उतारे गए।  जहरीली गैस से दम घुटने के चलते चार की मौत हो गई वहीं दो अचेत हो गए।

जानकारी के अनुसार दो मजदूरों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। रात करीब 8:30 बजे टैंक की सफाई के लिए मजदूर उतरे थे। जिनमे संजीव, हिमांशु, रोहित और अर्पित की मौत हो गई है। वहीं अचेत अवस्था में अजय और राजपाल को RUHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के 1 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सांगानेर सदर थाना पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। किस गैस के कारण हादसा हुआ, देर रात तक इसका पता नहीं लग सका। हादसे की सूचना पर ADM साउथ, SDM सांगानेर और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे।  

फैक्ट्री में सोने-चांदी के जेवर बनाए जाते हैं। केमिकल से साफ करने के दौरान सेप्टिक टैंक में सोने-चांदी के कण चले जाते हैं। उन्हीं सोने-चांदी के कणों को निकालने के लिए मजदूरों को सेप्टिक टैंक में उतारा था।