जैसलमेर: बेखौफ बदमाशों का तांडव, होटल पर हमला कर लूट का प्रयास, CCTV में कैद हुई वारदात
R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर के पोकरण शहर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बेखौफ बदमाशों ने सोमवार देर रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जोधपुर सड़क मार्ग पर स्थित एक होटल पर दो वाहनों में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया।
बता दें कि बदमाशों के हाथों में सरिए और धारदार हथियार थे। उन्होंने होटल के बाहर लगे कांच, साइनबोर्ड और अंदर रखे सामान को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। इस दौरान बदमाशों ने होटल में लूट की भी कोशिश की और स्टॉफ के साथ मारपीट का प्रयास किया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना:-
होटल कर्मचारियों की सूझबूझ और तत्काल भागने से बड़ा हादसा टल गया। पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें बदमाशों की करतूतें साफ नजर आ रही हैं।
क्षेत्र में दहशत का माहौल:-
बता दें कि घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। होटल संचालक और व्यापारी वर्ग पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
इस तरह की घटनाओं से पोकरण के व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस गश्त मजबूत नहीं की गई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।