जैसलमेर: इस जगह बच्चे के कपड़े और हड्डियों के मिले अवशेष, पढ़े पूरी खबर

जैसलमेर: इस जगह बच्चे के कपड़े और हड्डियों के मिले अवशेष, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर के मोहनगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा मोहनगढ़ से 3 किमी दूर बच्चे के हड्डियों के अवशेष मिले है। मिली जानकारी के अनुसार L&T के पास वन पट्टी में बच्चे के कपड़े व अवशेष मिले है। घटना की सुचना मिलते ही थानाधिकारी नाथू सिंह मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे के कपड़े और अवशेष को अपने कब्जे में लिया। 

जंगली जानवरों के काटने से अवशेष बिखरे मिले। बताया जा रहा है कि 11 दिन पहले गायब हुए 8 साल के मासूम के अवशेष होने की संभावना जताई। बता दें कि पिछले 11 दिनों से मासूम बच्चे को पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही थी। DNA रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।