जाट समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आज

खाजूवाला, जाट धर्मशाला खाजूवाला में बुधवार 15 सितम्बर को प्रतिभा सम्मान समारोह एवं जागरण का आयोजन किया गया है।
अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी ने बताया कि समाज के प्रतिभावान युवक व युवतियों जिनका राजकीय सेवाओं में चयन हुआ है उनको सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जाट धर्मशाला खाजूवाला में वीर तेजाजी का जागरण होगा। जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी, पूर्व गृह मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, जिला प्रमुख मोडाराम, उरमूल डेयरी बीकानेर चेयरमैंने नोपाराम जाखड़ व पंचायत समिति खाजूवाला प्रधान ममता बिरड़ा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे।