खाजूवाला, श्री तेजा मंदिर विकास समिति जाट धमर्शाला खाजूवाला द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह व जागरण का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, उपजिला प्रमुख हुकमाराम बिश्नोई, उरमूल डेयरी चेयरमैंन नोपाराम जाखड़ व पंचायत समिति खाजूवाला प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा तथा पूर्व उपजिला प्रमुख सुशीला सिंवर आदि पहुंचे। कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने जाट समाज खाजूवाला में विकास कार्यों हेतु 41 लाख रुपए देने की घोषणा की है वहीं खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा ने 10 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य करवाने की घोषणा की है।
जाट समाज अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी ने बताया कि जाट समाज खाजूवाला द्वारा आगुन्तकों का राजस्थानी साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया। जागरण में कलाकरों द्वारा श्री वीर तेजा जी का भरपूर गुणगान किया गया। प्रात: काल तक भक्तों ने वीर तेजाजी जागरण में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई रखी। कार्यक्रम में पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने समाज की प्रतिभाओं का स्वागत करते हुए सम्मान किया। इस मौके पर जाट समाज के उन युवक युवतियों को सम्मानित किया गया जिनका राजकीय सेवा में चयन हुआ है तथा जिन्होंने समाज का नाम रोशन किया है। वहीं विभिन्न परीक्षाओं में अधिकत्तम अंक हासिल करने वाले होनहार विद्याथिर्यों तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर उच्च पदों पर सरकारी नौकरी हासिल करने वालों का भी भव्य स्वागत किया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करते हुए डूडी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षिति करना है वहीं बालिकाओं को विशेष कर पढ़ाना है। जिससे दो घर रोशन होंगे। उन्होंने कहा कि एक बालिका अगर शिक्षित होती है तो वह आगे चल कर दो घरों को रोशन करने के साथ-साथ दो घरों को शिक्षित करने का काम भी करती है। उन्होंने कहा कि समाज के होनहार बच्चों का सम्मान करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में भी प्रतिभाऐं बसती है लेकिन उन्हें तराशने की आवश्यकता है। डूडी ने कहा कि अगर हमारे समाज के बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करेंगे तो वे उच्च पदों पर पहुंचेंगे और गांव, शहर तथा देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर लंगर का आयोजन भी किया गया।